40वें दिन पहुंचा किसानों का आंदोलन, आज होने वाली बैठक को लेकर उत्साहित हैं प्रदर्शनकारी

feature-top
तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों की वापस लेने की मांग को लेकर सिंघु बॉर्डर पर चला रहा किसानों का धरना-प्रदर्शन सोमवार को 40वें दिन में प्रवेश कर गया है। इसी के साथ किसान सिंघु के साथ टीकरी और दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भी किसान धरने पर बैठे हैं। हालांकि, केंद्र सरकार ने किसानों की कई मांगों पर सहमति जता दी है, लेकिन किसान तीनों कृषि कानूनों को रद कराने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। इसी बीच केंद्र सरकार व किसानों के बीच 30 दिसंबर को हुई बातचीत में गतिरोध टूटने व दो मांगों पर सहमति बनने के बाद सोमवार की वार्ता को किसान निर्णायक मान रहे हैं। बैठक को लेकर उत्साहित किसानों का मानना है कि इसमें ज्यादातर मुद्दों पर चर्चा के साथ ही समाधान पर बल दिया जाना चाहिए। अभी तक कड़ाके की ठंड के बीच सिंघु व टीकरी बार्डर पर कई किसानों की मौत हो चुकी है। ऐसे में किसान जल्द से जल्द समस्या का हल निकाले जाने के पक्ष में हैं।
feature-top