- Home
- टॉप न्यूज़
- 15 लोगों के ऑखों की लौटी रौशनी, मोतियाबिन्द का हुआ सफल ऑपरेशन
15 लोगों के ऑखों की लौटी रौशनी, मोतियाबिन्द का हुआ सफल ऑपरेशन
बलरामपुर : जिला चिकित्सालय बलरामपुर में बहुप्रतीक्षित आई ओ.टी. का अंततः शुभारंभ हो गया तथा शुभारंभ के साथ आई सर्जन डॉक्टर रजत टोप्पो की अगुआई में 10 महिला तथा 5 पुरूषों कुल 15 लोगों का मोतियाबिन्द का सफल ऑपरेशन किया गया। जिला चिकित्सालय में आने वाले ऑख के रोगियों को बेहतर ईलाज तथा ऑपरेशन के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता था किन्तु अब नेत्ररोग विशेषज्ञ की पदस्थापना तथा आई ओ.टी के निर्माण से लोगों की यह समस्या दूर हो चुकी है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की पहल पर जिला खनिज न्याय निधि मद से नेत्र रोगियों के लिए ऑपरेशन थियेटर का कार्य शीर्घ पूर्ण हो पाया तथा अब लोगों के ईलाज की भी शुरूआत हो गई है। नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा सर्जन डॉक्टर रजत टोप्पो ने बताया कि मोतियाबिन्द धीरे-धीरे आपके देखने की क्षमता को प्रभावित करता है। मोतियाबिन्द से ग्रसित व्यक्ति में रात को कम दिखाई देना, धुंधलापन तथा दृष्टि में हानि जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि लक्षण दिखाई देने पर प्रशिक्षित नेत्र चिकित्सक से सलाह लें। मोतियाबिन्द का ईलाज संभव है इससे घबराने की जरूरत नही है तथा ईलाज उपरांत ऑखों की समस्या दूर हो जाएगी। विकासखण्ड वाड्रफनगर के रघुनाथनगर से ऑपरेशन मोतियाबिन्द का ऑपरेशन कराने आई बासमति ने बताया ऑखे कितनी महत्वपूर्ण होती है यह तो देखने वाला ही बता सकता है। ऑखों से धुंधला दिखाई देने के कारण मैने चिकित्सकों से सलाह ली तब उन्होंने बताया कि मुझे ऑपरेशन की जरूरत है। पहले जिला अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा नहीं थी लेकिन अब यहां ऑपरेशन होने से परेशानियां दूर हुई है। ऑखों के ईलाज के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है तथा मेरे ऑखों का सफल ऑपरेशन हो चुका है, उन्होंने डॉक्टरों तथा उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया है। बासमति बताती हैं कि डॉक्टरों तथा उनका सहयोगियों की सेवा भावना तथा सौम्य व्यवहार से ही मेरा मनोबल बढ़ा तथा भय दूर हुआ है। ऑखों के ऑपरेशन के बाद मुझे अब कोई परेशानी नहीं हो रही है। डॉक्टरों के सलाह अनुसार सभी सावधानियों का पालन कर रही हुं। आई ओ.टी. के बनने से क्षेत्रवासियों को अब आंख से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और मोतियाबिंद जैसी बीमारियों का सफल ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में ही संभव हो पाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बसंत सिंह ने बताया मोतियाबिन्द के मरीजों का चिन्हांकन किया गया है आने वाले दिनों में उनका ऑपरेशन कर उन्हें लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही ओ.पी.डी. के माध्यम से नेत्र रोग विशेषज्ञ मरीजों का ईलाज कर रहे हैं। डॉक्टरों की टीम में डॉ रजत टोप्पो के साथ डॉक्टर विवेक सिंह तथा डॉक्टर रूद्रमणी खेस्स तथा ऑपथैलेमिक असिस्टेट शामिल थे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS