IAS अफसरों को 31 जनवरी तक देना होगा संपत्ति का ब्यौरा, कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश

feature-top

 देश के सभी आईएएस अफसरों को इस महीने के अंत तक अपनी अचल संपत्ति का ब्यौरा देने के निर्देश दिए हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक ऐसा न करने वाले अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी।

आदेश में कहा गया है कि नियमानुसार अखिल भारतीय सेवा के सभी अधिकारियों को 31 जनवरी तक संपत्तियों का विवरण देना होगा। चाहे वह संपत्ति विरासत में मिली हो, खुद अर्जित की गई हो या लीज पर ली गई हो। संपत्ति खुद के नाम पर हो, परिवार के किसी सदस्य या अन्य व्यक्ति के नाम पर हो, सभी का ब्योरा देना होगा।

मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव श्रीनिवास आर कटिकिठाला ने कहा, विभाग ने संपत्ति का ब्योरा ऑनलाइन जमा करने की व्यवस्था की है। इस मॉड्यूल के जरिये अधिकारी अचल संपत्तियों का ब्योरा इलेक्ट्रॉनिक या हार्ड कॉपी की स्कैन प्रति अपलोड करके दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन विंडो निर्धारित तिथि के बाद स्वत: बंद हो जाएगी।


feature-top