भारत भर में कोविशील्ड वैक्सीन ले जाने के लिए पुणे से जाएँगी 9 उड़ानें, सबसे पहली दिल्ली के लिए रवाना हुई

feature-top

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के COVID19 वैक्सीन 'कोविशिल्ड' को देशभर के टीकाकरण अभियान शुरू होने से चार दिन पहले पुणे हवाई अड्डे से देश के विभिन्न स्थानों पर भेज दिया जाएगा। यूनियन सिविल एविएशन मिन हरदीप एस पुरी ने कहा, "आज, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख खुराक के साथ पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना,बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए नौ उड़ानें संचालित करेंगे। पहली खेप सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी है।


feature-top