राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को किया पट्टों का वितरण

feature-top

 मुख्यमंत्री ने नगर निगम रिसाली के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण

रायपुर : मुख्यमंत्री ने आज स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दुर्ग-भिलाई के प्रवास के दौरान रिसाली नगर निगम के नवीन कार्यालय भवन का शुभारंभ किया। उन्होंने इस कार्यक्रम में राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को पट्टों का वितरण किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की..

रिसाली में 30 बिस्तर अस्पताल तत्काल प्रारंभ करने की घोषणा, इस अस्पताल को 100 बिस्तरों तक विस्तारित किया जाएगा।

रिसाली में आउटडोर स्टेडियम बनाया जाएगा।

उद्यान निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की मंजूरी।

तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य भी होगा।

जनता से फीडबैक लेकर विकास का संपूर्ण खाका खींचा जाएगा।

इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक अरुण वोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


feature-top