विभिन्न राज्यों में पहुंचने लगी है कोरोना वैक्सीन, 16 से शुरू होगा टीका अभियान

feature-top

कोरोना वैक्‍सीन का इंतजार अब खत्‍म होने का है। अब कोरोना वैक्सीन विभिन्न राज्यों में पहुंचने लगी है। राज्य की राजधानी से जिला मुख्यालय भेजी जाएगी या फिर उससे भी आगे ब्लॉक और पंचायत स्तर पर वैक्‍सीन जाएगी। 16 जनवरी से देश में टीकाकरण अभियान शुरू होगा। सबसे पहले स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्‍सीन लगाई जाएगी। बता दें कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से मंगलवार को देश के 13 शहरों में वैक्सीन सप्लाई का सिलसिला शुरू हुआ है। जहां वैक्‍सीन भेजी गई, उनमें दिल्‍ली, लखनऊ, पटना, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलांग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्‍वर, बेंगलुरुऔर चंडीगढ़ शामिल हैं।

मंगलवार को पुणे के सीरम इंस्‍टीट्यूट से सबसे पहले वैक्‍सीन की खेप दिल्‍ली पहुंची। उसके बाद वैक्‍सीन को स्थानीय सेंटर में ले जाने की व्यवस्था की गई। वैक्सीन को ले जाने के दौरान उस गाड़ी को दिल्ली पुलिस की गाड़ी से एस्कॉर्ट किया गया, उसकी निगरानी में वैक्सीन वहां पहुंचाई गई। राजीव गांधी अस्पताल में बने वैक्सीन सेंटर पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा। सेंटर में सिर्फ उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति होगी जो अस्पताल प्रशासन से अधिकृत होंगे। पुणे से एयर इंडिया, स्‍पाइस जेट और इंडिगो एयरलाइंस की नौ फ्लाइट्स से देश में कई जगह वैक्सीन की पहली खेप में 56.5 लाख डोज भेजी गई।


feature-top