निगम ने बड़ा अशोक नगर में लगभग 1000 वर्गफीट नजूल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया

feature-top

रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेशानुसार नगर निगम जोन 8 के नगर निवेश विभाग की टीम ने जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं कार्यपालन अभियन्ता राकेश गुप्ता, नगर निवेश उपअभियन्ता रुचिका मिश्रा की उपस्थिति में थ्री डी एवं मजदूरों की सहायता से निगम जोन 8 के तहत आने वाले डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 में बड़ा अशोक नगर में सामुदायिक भवन के पास शासकीय नजूल भूमि पर लगभग 1000 वर्गफीट में अतिक्रमण कर बनाई गयी अवैध बाउंड्रीवाल को थ्री डी एवं मजदूरों की सहायता से अभियान चलाकर हटाने एवं शासकीय नजूल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाने की कड़ी कार्यवाही की। पूर्व में अतिक्रमणकर्ता नागरिक को जोन 8 के नगर निवेश विभाग ने छत्तीसगढ़ नगर पालिक अधिनियम की धारा 322,323 के अंतर्गत नोटिस जारी की थी, जिस पर अतिक्रमण करने वाले नागरिक ने कोई जवाब नहीं दिया, नियमानुसार उन्हें नगर निगम जोन 8 के जोन कमिश्नर ध्रुव ने स्मरण पत्र जारी किया एवं आज अभियान चलाकर शासकीय नजूल भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाते हुए शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त करवाने कार्यवाही जोन 8 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा करते हुए प्राप्त जनशिकायत का जोन स्तर पर त्वरित निदान किया।


feature-top
feature-top