दंतेवाड़ा : 16 खंबा मंदिर का निरीक्षण करने स्कूटी से पहुँचीं जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा

feature-top
दंतेवाड़ा । मंदिरों की नगरी बारसूर पहुचीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने मावलीगुड़ा स्थित 16 खम्भा मंदिर व कलमभाटा के सूर्यमंदिर का स्कूटी से निरीक्षण किया। देखरेख के अभाव में इस मंदिर की हालत जर्जर हो चुकी है। 16 खम्भा मंदिर जाने रोड नहीं है, जिससे आम पर्यटक इस मंदिर का दर्शन नहीं कर पाते। उल्लेखनीय है कि बारसूर में 15 जनवरी से खेल महोत्सव का आयोजन होना है, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने ही तुलिका कर्मा बारसूर पहुँची थी। जिपं अध्यक्ष ने बताया कि हमारे स्थानीय कार्यकर्ताओं ने ही मुझे इस मंदिर की जानकारी दी। मंदिर पहुँचने सड़क नहीं है, जिसके कारण यहाँ पहुँचना थोड़ा मुश्किल है। 16 खम्भा मंदिर भव्य था पर अब इसकी स्थिति अत्यंत दयनीय है। दोनों मंदिरों की मरम्मत व संधारण के लिए जल्द ही पुरातत्व विभाग को पत्र लिखेंगे| साथ ही सड़क, बिजली, पानी हेतु प्रशासन का सहयोग लेंगे। जिपं अध्यक्ष ने आगे बताया कि कलमभाटा के सूर्यमंदिर भी देखरेख के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। नियमित साफ सफाई नहीं होने के कारण झाड़ियों से यह मंदिर ढक चुका है। मंदिर की मूर्ति को मंदिर से बाहर निकाल कर रख दिया गया है, जिससे उसके चोरी होने का भय बना हुआ है। निरीक्षण के दौरान सलीम रजा उस्मानी, अमोलकर नाग, मनीष भटाचार्य, पुरुषोत्तम यादव, आकाश विश्वास समेत अन्य उपस्थित थे।
feature-top