अवैध तरीके से धान खापाने की कोशिश, धान जप्त

feature-top

रायपुर: विकासखंड कुसमी के धान उपार्जन केंद्र में अवैध तरीके से धान खपाने का प्रयास बिचौलियों के दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसके खिलाफ नोडल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बिचौलियों का धान जप्त किया जा रहा है । धान उपार्जन केंद्र कुसमी के नोडल अधिकारी अभिषेक पांडे की सक्रियता के कारण कई बिचौलियों को मुंह की खानी पड़ी है। इसी तारतम्य में आज मुखबिर से सूचना प्राप्त करने के आधार पर मदगुरी निवासी करमु पिता मिठुआ ने 85 बोरी धान विक्रय के लिए धान उपार्जन केंद्र कुसमी लाया गया था। जिसमें से 40 बोरी आनंद पिता मसीह शाहपुर ग्राम पंचायत राम नगर विकास खंड कुसमी के धान खपाने का प्रयास किया गया। किंतु नोडल अधिकारी अभिषेक पांडे , समिति प्रबंधक विजय कुमार बेसरा और खरीदी प्रभारी सुनील सिंह की सक्रियता के कारण धान पकड़ लिया गया। साथ ही कमलापुर निवासी व्यापारी शिव कुमार जसवाल पिता ठाकुर प्रसाद 32 बोरी धान विक्रय के लिए धान उपार्जन केंद्र कुसमी लाया गया था। जिसे गांव के जगदेव के खाते में खपाने का प्रयास किया गया जिसे सक्रियता के साथ पकड़ लिया गया साथ ही फूड अधिकारियों को बुलाकर कोचिया धान जप्त किया गया।


feature-top