कोरोना वैक्सीन : जानें छत्तीसगढ़ में किस-किस को लगा पहला टीका

feature-top

रायपुर : छत्तीसगढ़ में खुशियों के टीका लगाने का शुभारंभ शनिवार की सुबह दस बजे हो गयी। राजधानी रायपुर जिला चिकित्सालय पंडरी में सुबह वार्ड बॉय हेमंत दुबे को पहला कोरोना टीका लगाया गया। दूसरा टीका सफाईकर्मी चितरु ठापर को लगाया गया। एम्स रायपुर में सुबह सबसे पहले यहां के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर को कोरोना टीका लगाया गया। दूसरे नंबर पर सफाई कर्मी मलखान जांगड़े को टीका लगाया गया। एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने निगरानी कक्ष में टीकाकरण करवाने वाले सफाईकर्मी मलखान जांगड़े से बात की और पूछा कैसे लग रहा है? श्री जांगड़े ने बताया कि अच्छा। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में सुबह स्वास्थ्य कर्मी तुलसा तांडी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टीकाकरण शुभारंभ की मंगल कामना की है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोवैक्सीन लगवाने वाले वारियर्स की सराहना की और लोगों के सुखमय जीवन की मंगल कामना की।


feature-top