पहली बार भारत में Air Taxi इस शहर में हुई शुरू... जाने महत्वपूर्ण जानकारी...

feature-top

 देश की टैक्सी सर्विस को एक नई उड़ान देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार की UDAN योजना के तहत एयर टैक्सी सर्विस को शुरू कर दिया है। बता दें, यह टैक्सी सर्विस शुरुआती दौर में चंडीगढ़ से हिसार का रास्ता तय करेगी। जिसके बाद दूसरे चरण में हिसार से देहरादून के लिए भी हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। वहीं इसके तीसरे चरण में दो और मार्गों को जोड़ा जाएगा।

सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "देश में पहली बार एयर टैक्सी के रूप में एक छोटे विमान का इस्तेमाल किया जा रहा है। दूसरे चरण में हिसार से देहरादून के लिए सेवाएं 18 जनवरी को शुरू की जाएंगी। तीसरे चरण में चंडीगढ़ से देहरादून और हिसार से धर्मशाला तक के दो अन्य मार्गों को 23 जनवरी को जोड़ा जाएगा। वहीं कंपनी शिमला, कुल्लू और अधिक हरियाणा मार्ग पर इसका विस्तार करने की योजना बना रही है।


feature-top