कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत सीईओं ने हरी झंडी दिखाकर किया 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

feature-top

कवर्धा : कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आज यहां भारत माता चौक के समीप 32वां राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर पर बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह विगत कई वर्ष पूर्व से राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। पूर्व में यातायात सप्ताह का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन इस वर्ष 2021 में यातायात सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2021 में 32 वॉ सड़क सुरक्षा माह 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में पुलिस विभाग की ओर से पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। 32वां राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह के शुभारंभ अवसर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ विजय दयाराम के., आरटीओ अधिकारी देवांगन, डीएसपी अजीत ओगरे, श पानिक राम कुजूर, निमितेश सिंह, नेहा पवार, निरीक्षक मुकेश सोम सहित पुलिस जवान, वरिष्ठजन, आमनागरिक, फोर्स एकेडमी के जवान एवं मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा माह के आयोजन के मूल उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होने संबोधित करते हुए कहा बताया कि घटित सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण में पाया गया है कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं लोगो में यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का अभाव से होना पाया गया है। लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किए जाने के लिए यातायात नियमों की जानकारी देने यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है,ताकि होने वाले सड़क दुर्घटना एवं मौतो में कमी लाई जा सके। यातायात सड़क सुरक्षा माह का आयोजन कर लोगो को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है। जिससे लोग जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करते है, तथा होने वाले सड़क दुर्घटना में जन-हानि से बचाव होता है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के. ने भी संबोधित करते हुए दक्षिण भारत और छत्तीसगढ़ के यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बतलाया। पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 2021 में यह अभियान एक सप्ताह नहीं बल्कि एक माह तक मनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगो को यातायात नियमों की जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके। यातायात सड़क सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जैसे हेलमेट रैली, पैदल रैली, नुक्कड़ नाटक, बेनर, पोस्टर, पाम्पलेट, ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं स्कूल, कालेजों में यातायात से संबंधित प्रतियोगिता के माध्यम से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करना, वाहन चालकों का नेत्र, स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाना, परिवहन विभाग के सहयोग से लायसेंस बनवाना, ध्वनि एवं प्रदुषण मापक यंत्रों से वाहनों को चेक किया जाना, वाहनों में रेडियम पटटी लगाया जाना साथ ही गुड सेमेरिटन को प्रोत्साहित किये जाने के लिए प्रशंसा प्रत्र, प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर प्रोत्साहित किया जाएगा साथ ही दुर्घटना जन्य क्षेत्रों का चिन्हांकन कर संबंधित विभाग के सहयोग से सुधारात्क कार्यवाही किया जा रहा है। कबीरधाम जिले में वर्ष 2021 के लिए कुल 03 ब्लैक स्पॉटस एवं 06 ग्रे स्पॉटस का चिन्हांकन किया गया है, जिसमें संबंधित विभाग के सहयोग से सुधारात्मक कार्यवाही किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटनाओं को रोकने हेतु दुर्घटना जन्य क्षेत्रों का चिन्हांकन कर संबंधित विभाग के सहयोग से सुधारात्मक कार्यवाही किया जा रहा है। आसपास के पेड़ों में रेडियम पटटी लगाई जाती है, लोगो को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है, जैसे-दोपहिया वाहन में हेलमेट लगाना, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना, तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन न चलाना, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करना, मोटर सायकल में तीन सवारी न बैठाना, शराब पीकर वाहन चालन न करना, माल यान में सवारी न बैठाना। अधिकतर सड़क दुर्घटना आम रोड में घुमंतु मवेशियों के कारण भी होता है जिसे नगरीय प्रशासन के सहयोग से कांजी हाउस, गोकुल नगर भेजा जाता है साथ ही जिला पुलिस बल द्वारा समयान्तराल में आवारा पशुओं के गले एवं सींग में रेडियम पटटी लगाया जाता है। शहरी क्षेत्र के यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए भीड-भाड़ वाले स्थानों में व्यस्ततम आवागमन वाले स्थानों में, चौक-चौराहों में यातायात बल फिक्स पाईन्ट ड्यूटी लगाई जाती है। दिन के समय शहर में भारी वाहनों के प्रवेश रोकने हेतु अलग-अलग स्थानों में यातायात बल की ड्यूटी लगाई जाती है।


feature-top