अमेठी में स्थापित होगा फ्लोराईड रिमूव्हल प्लांट

feature-top

   रायपुर ;लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर अब महासमुंद जिले के ग्राम अमेठी के ग्रामीणों को फ्लोराइड मुक्त शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। छत्तीसगढ़ राज्य शासन की मंशा के अनुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में पेयजल व्यवस्था के बेहतर क्रियान्वयन के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमेठी की मुख्य बस्ती और कमारपारा में सीडीआई आधारित फ्लोराइड रिमूवल प्लांट स्थापित करने की स्वीकृति दी गई है। 

    कार्यालय मुख्य अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम अमेठी मुख्य बस्ती में और ग्राम अमेठी के कमारपारा-2 में 12 लाख 30 हजार रुपए की लागत वाली दो सीडीआई आधारित फ्लोराइड रिमूवल प्लांट की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की गई है।


feature-top