बीजापुर (ब्रेकिंग) : आदिवासी ग्रामीणों ने किया नेशनल हाईवे पर चक्काजाम, इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल और सड़क निर्माण का विरोध, पुलिस बल तैनात

feature-top
बीजापुर | इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल और सड़क निर्माण के विरोध में 10,000 से अधिक की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आयें है| ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया है| बता दे कि नेशनल हाईवे क्रमांक 63 के दोनों तरफ दर्जनों वाहन और सैंकड़ों यात्री फंसे है| इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल और सड़क निर्माण का ग्रामीण विरोध कर रहे है| 10,000 से अधिक की संख्या में सभी ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर रखा है| वही, नदी की दूसरी तरफ पर बसे बैल, ताकिलोड, बोड़गा, पल्ली, समेत आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण भैरमगढ़ पहुंचे| इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए नारायणपुर के भी कुछ गांवों के ग्रामीण पहुंचे है| आदिवासी पारंपरिक हथियारों से लैस है और राशन और बर्तन भी साथ रखें हुए है| इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे यही डटे रहने का सोच रहें है| बहरहाल, सुरक्षा के मद्देनजर बडी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है| ताकि किसी प्रकार की भगदड़ ना मचें| सभी को समझाने का प्रयास किया जा रहा है| SDOP, तहसीलदार और SDM मौके पर मौजूद है|
feature-top
feature-top