वन विभाग ने की 70 हजार रूपए के अवैध लकड़ी सहित वाहन की जप्ती

feature-top

​​​​ रायपुर: वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में विभाग द्वारा जारी अभियान के तहत आज दोपहर रायपुर वनवृत्त के अंतर्गत लगभग 70 हजार मूल्य के अवैध लकड़ी सहित वाहन की जप्ती की गई। इनमें लकड़ी की अवैध परिवहन कर रहे वाहन क्रमांक सीजी 04 जी 8542 को वन विभाग की टीम द्वारा मुरा मोड़ में घेरा बंदी कर जप्ती की गई। जप्त लकड़ी में साजा, कहुआ और मिश्रित प्रजाति की लकड़ी शामिल हैं। मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे.आर. नायक के मार्गदर्शन और वन मंडलाधिकारी रायपुर विश्वेष कुमार झा के निर्देशानुसार संचालित इस अभियान में टीम द्वारा जांच के दौरान संलिप्त आरोपी ग्राम अमेरी निवासी अशोक कन्नौजे के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। उक्त कार्रवाई में डिप्टी रेंजर दीपक तिवारी, प्रशांत, यदुराम, इन्दर, सौरभ, राधे आदि विभागीय अमला शामिल था।


feature-top