सरपंच ने बनाया नाबालिक को हवस का शिकार, अमित जोगी बोले - पीड़ित को मिले सुरक्षा, नौकरी और मुआवज़ा

feature-top

रायपुर : अमित जोगी ने बताया कि पाटन के मर्रा गाँव के सरपंच और उसके चाचा ने सालभर एक नाबालिग गरीब युवती का लगातार यौन शोषण करके रिसाली के प्रदीप हॉस्पिटल में उसके 6 महीने के बच्चे का गर्भपात करवाया। बच्चे की लाश तक दो दिन से बेहोश माँ को देखने तक नहीं दी। आरोपी सरपंच ने अपने पद का दुरुपयोग करके पीड़िता के लकवा ग्रस्त और बुज़ुर्ग दादा का निराश्रित पेन्शन बंद करके परिवार को भूखा रखा। आरोपी सरपंच के जीजा द्वारा पीड़िता के मज़दूर पिता जी को शिकायत वापस नहीं लेने पर जान से मारने की रोज़ धमकी दी जाती है।

जोगी ने बताया कि पीड़िता का धारा 164 CrPC का बयान मैजिस्ट्रेट के समक्ष और मेडिकल जाँच हो जाने के 26 दिन बाद भी आरोपी सरपंच की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। क्योंकि वो आर्थिक रूप से मजबूत है और उसकी बहन का रिश्ता मुख्यमंत्री के परिवार में हुआ है। फ़रारी में दी जा रही उसकी धमकियों से पीड़िता और उनकी माँ अपने घर नहीं जा पा रहे हैं। उन्हें डर है कि आरोपी उन्हें जान से न मार दें।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पीड़िता को न्याय दिलाने ३-सूत्री माँग की है..

दुर्ग पुलिस पीड़िता और उनके परिवार को सुरक्षा दे और आरोपी को गिरफ़्तार करे।

साथ ही दुर्ग कलेक्टर आरोपी सरपंच को अपने पद से बर्खास्त करे और 

मुख्यमंत्री अपने गाँव की पीड़िता को ₹ 15 लाख मुआवज़ा और सरकारी नौकरी देने की घोषणा करे।


feature-top