भारत में बीते 24 घंटे में 14,849 केस मिले, 15, 948 ठीक हुए

feature-top

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले 15 हजार के आसपास सामने आ रहे हैं। इससे अधिक संख्या में रोजाना मरीज ठीक हो रहे हैं। इसके चलते सक्रिय मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट आ रही है। महामारी के चलते मरने वालों का दैनिक आंकड़ा भी 150 के आसपास बना हुआ है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 14 हजार 849 नए मामले सामने आए हैं, 15 हजार 948 मरीज ठीक हुए हैं और 155 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ छह लाख 54 हजार 533 हो गई है। इनमें से अब तक एक करोड़ तीन लाख 16 हजार 786 से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 1,53, 339 मरीजों की जान भी जा चुकी है। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 96.83 फीसद हो गई है और मृत्युदर 1.44 फीसद पर बनी हुई है। कुल सक्रिय मामले 1,84,408 रह गए हैं, जो कुल मामलों का 1.73 फीसद है।


feature-top