गुढ़ियारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पेंटल टेक्नोलाजी इंडिपेन्टेड टी.वी. का डायरेक्टर गिरफ्तार

feature-top

 करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला पेंटल टेक्नोलाजी इंडिपेन्टेड टी.वी. का डायरेक्टर अंतर्राज्यीय आरोपी विवेक प्रकाश गिरफ्तार

रायपुर ; रायपुर की गुढ़ियारी पुलिस ने करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया, पीड़िता प्रीति सिंगल मुंदडा ने गुढ़ियारी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उन्होंने पुलिस को बताया कि, उन्हें छत्तीसगढ़ में जोनल डिस्ट्रीब्यूटरशीप प्राप्त करने के लिए पेंटल टेक्नोलॉजी इंडिपेन्टेड टी.वी. कंपनी के हेड अतुल मिश्रा, विवेक प्रकाश व अजय राठौर सहित डायरेक्टर्स ने प्रलोभन देकर मार्च 2019 तक 15 करोड 44 लाख रूपये की राशि कंपनी के एकाउंट नंबर पेंटल टेक्नोलॉजी नोबल बैंक 1001014002415 इंडिपेन्टेड टी.वी., एच.डी.एफ.सी बैंक एकाउंट नंबर 50200032045531 पेंटल टेक्नोलॉजी और पंजाब नेशनल बैंक एकाउंट नंबर 2726005500000801 में अलग-अलग तारीखों व किश्तों में जमा करवाया। आरोपियों ने पीड़िता को 500 चैनलों का प्रसारण सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ से रिटेलर के रूप में कमीशन की राशि मिलने का प्रलोभन दिया। इस आधार पर पीड़िता ने 16 करोड रूपयें की राशि जमा कर दी। जिसे कंपनी द्वारा पूर्णतः हडप कर लिया गया और संपूर्ण चैनलों का प्रसारण राशि प्रदाय कर लिये जाने के उपरांत भी बंद कर दिया गया है, जिससे पीड़िता सहित भारत में हजारो बेरोजगारों से इसी तरह राशि प्राप्त कर संपूर्ण राशि गबन कर प्रसारण बंद कर दिया गया। जिस पर पेंटल कंपनी के डायरेक्टर विवेक प्रकाश एवं अन्य के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 24/20 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस ने बताया कि मामले को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पारूल अग्रवाल और थाना प्रभारी गुढ़ियारी रविशंकर तिवारी को आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना गुढ़ियारी की टीम ने घटना के संबंध में पीड़िता से विस्तृत पूछताछ करते हुये आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ की। टीम ने आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण किया गया।विश्लेषण के दौरान आरोपी डाॅयरेक्ट विवेक प्रकाश की उपस्थिति जिला गौतम बुद्ध नगर (उ.प्र.) के नोएडा में होना पाया गया। जिस पर उपनिरीक्षक सेराज खान के नेतृत्व में 04 सदस्यीय टीम को जिला गौतम बुद्ध नगर (उ.प्र.) के नोएडा के लिए रवाना किया गया। टीम ने नोएडा पहुंचकर आरोपी के संबंध में पतासाजी करते हुये जानकारियां एकत्र कर रहीं थी, इसी दौरान टीम को आरोपी के जी/201 ज्वेल ऑफ सेक्टर-75 नोएडा में निवास करने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम ने आरोपी डाॅयरेक्ट विवेक प्रकाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी भी पुलिस कर रही है। मामले में फिलहाल विवेक प्रकाश की गिरफ्तारी हुई है।


feature-top