देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना के 13,203 मामले, 1.03 करोड़ लोग हुए ठीक

feature-top

 देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 1.03 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही दैनिक मामलों में भी कमी आ चुकी है। कोरोना की रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है तो सक्रिय मामले भी कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,203 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 131 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक कुल 1 करोड़ 6 लाख 67 हजार 736 मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से अब तक कुल 1 करोड़ 3 लाख 30 हजार 84 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात करें तो अब सिर्फ 1 लाख 84 हजार 182 एक्टिव केस ही बचे हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1 लाख 53 हजार 470 लोगों की मौत हो चुकी है।


feature-top