बीजापुर (ब्रेकिंग) : गोपनीय सैनिक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस, नक्सली वारदात की शंका

feature-top
बीजापुर । जिले के नैमेड़ थाना इलाके में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बता दे कि रविवार की देर रात तकरीबन 12 बजे अज्ञात हमलावरों ने युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वे लोग वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। यह हत्या आपसी रंजिश में हुई या नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया। यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त तुलसी ठाकुर के रूप में की। मृतक तुलसी ठाकुर गोपनीय सैनिक था। मृतक तुलसी ठाकुर शांतिनगर का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस सू़त्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रात में तुलसी ठाकुर अपने घर पर सो रहा था। रात तकरीबन 12 बजे बड़ी तादाद में आए हथियारबंद लोग उसको घर से उठाकर कुछ दूर ले गए। जहां उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। सुबह परिजनों ने जब देखा तो तुलसी ठाकुर घर पर उनको नहीं मिला। इसके बाद जब उसकी तलाश की गई तो उसकी लाश गांव के बाहर सड़क पर लावारिश अवस्था में पाई गई। उसकी गर्दन पर किसी धारदार चीज से वार के निशान साफ-साफ दिखाई दे रहे थे। सड़क पर दूर तक खून बिखरा पड़ा था। मौके पर पहुंची नैमेड़ थाने की पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात जारी है।
feature-top