बीजापुर (ब्रेकिंग) : माओवादीयों ने किया पेटी ठेकेदार पर धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान तोड़ा दम

feature-top
बीजापुर | माओवादीयों ने किया पेटी ठेकेदार पर धारदार हथियार से हमला किया| गंभीर हालत में ठेकेदार को अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहाँ उपचार के दौरान ठेकेदार की मौत हो गई| मामले की पुष्टि SP कमलोचन कश्यप ने की है| मिली जानकारी के अनुसार गंगालूर थानाक्षेत्र के कोटेर गांव में पुल निर्माण कार्य देखने गए पेटी ठेकेदार पर नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला किया| इस हमले में ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया| घायल ठेकेदार को गंभीर अवस्था में चेरपाल में प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर ज़िला चिकित्सालय रेफर किया गया| गंभीर रूप से घायल ठेकेदार की प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई| इसकी पुष्टि अभय प्रताप, सिविल सर्जन, DH, बीजापुर ने की| उन्होंने बताया कि ठेकेदार को काफीं गंभीर चोट आई थी और काफी खून भी बह गया था| पिछले एक सप्ताह से बोखलायें नक्सली हत्या जैसी घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहें है|
feature-top