25 लाख से अधिक लोगों को दी गई कोविड वैक्‍सीन, इन राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में टीकाकरण में कमी

feature-top

देश में कोरोना वायरस और वैक्‍सीन की स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि गुरुवार 2 बजे तक 25 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। देश में इस वक्त 1,73,000 सक्रिय मामले है। कोरोना से प्रतिदिन होने वाली मृत्यु 125 से कम हो गई हैं। केरल और महाराष्ट्र में सक्रिय मामले ज्यादा हैं।  

उन्‍होंने कहा कि पहले 10 लाख लोगों को टीकाकरण तक पहुंचने के लिए भारत सबसे तेज था। हमने इसे 6 दिनों के भीतर हासिल किया। अमेरिका ने 10 दिनों में, स्पेन ने 12 दिनों में, इज़राइल ने 14 दिनों में, ब्रिटेन ने 19 दिनों में, जर्मनी ने 20 दिनों में और यूएई ने 27 दिनों में यह किया। 16 जनवरी को हमने 3,374 वैक्सीनेशन सेशन किए। 19 जनवरी को संख्या बढ़ाकर 3,800 सेशन किए। 22 जनवरी को 6,200 सेशन किए। 25 जनवरी को 7,700 वैक्सीन सेशन किए। आज 9,000 केंद्रों पर वैक्सीन देने की प्रकिया चल रही है। 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि टीकाकरण में ओडिशा, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश का बेहतर प्रदर्शन रहा। इन राज्यों में 35 फीसद से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। वहीं तमिलनाडु, दिल्ली, झारखंड, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में 21 फीसद से कम टीकाकरण किया गया, इसमें सुधार की आवश्यकता है। 


feature-top