खरीफ वर्ष 2019-20 के धान उठाव में अरूचि 786 क्विंटल धान एवं 965 क्विंटल चावल जब्त

feature-top

उसना राईस मिलर्स द्वारा खरीफ वर्ष 2019-20 के शेष्ज्ञ धान के उठाव में रूचि न लिये जाने पर खाद्य विभाग के द्वारा कुर्रा (नवापारा) स्थित सुमित ग्रेन्स प्रोसेसिंग राईस मिल में जांच कर 786 क्विंटल धान एवं 965 क्विंटल चावल छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के आदेशों का उल्लंघन किय जाने के कारण जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा खरीफ वर्ष 2019-20 के शेष धान के उठाव के लिये राईस मिलर्स को निरंतर निर्देश दिये जा रहे थे। अनेक राईस मिलर्स द्वारा धान उठाव में रूचि लेते हुये उठाव कार्य में सहयोग किया जा रहा है किन्तु कुछ राईस मिलर्स के द्वारा रूचि नहीं लेने के कारण उठाव नहीं किया जा रहा था। कलेक्टर रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्राम कुर्रा (नवापारा) स्थित सुमित ग्रेन्स प्रोसेसिंग में जाकर जांच की गयी। जांच में पाया गया कि मिलर्स के द्वारा धान एवं चावल के संबंध में स्टॉफ रजिस्टर का संधारण नहीं किया गया था। इसके अतिरिक्त फर्म के द्वारा 2019-20 खरीफ वर्ष के अनुबंधित धान का उठाव भी नहीं किया गया था, जिसके कारण विभाग के अधिकारियों के द्वारा 786 क्विंटल धान एवं 965 क्विंटल चावल छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के आदेश के तहत उल्लंघन किये जाने के कारण जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।


feature-top