कोरोना अपडेट : 24 घंटे में आए कोरोना के 13052 नए केस, 127 की मौत

feature-top

देश में कोरोना वैक्‍सीन और टीकाकरण अभियान के बाद भले ही थोड़ी राहत की खबर आई हो लेकिन संकट अभी कम नहीं हुआ है। हालांकि कोरोना टीकाकरण के बीच देश में कोरोना की रफ्तार पर धीरे-धीरे ब्रेक लगता जा रहा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। लेकिन पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 13,052 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस वायरस की वजह से 127 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 13,052 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,46,183 हो गई है। वहीं, इस दौरान 127 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,274 हो गई है।

इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,23,125 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 13,965 मरीजों ने वायरस को मात देकर अपने घर लौटे। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,68,784 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।


feature-top