इस दिन से हो सकती है IPL 2021 की शुरुआत, भारत में ही आयोजित होगा 14वां सीजन

feature-top

 इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का आयोजन यूएई में बेहद सफल तरीके से किया गया था। भारत में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआइ ने ये फैसला किया था, लेकिन अब भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार है और इस वजह से बोर्ड अब आइपीएल सीजन 2021 को अपने देश में ही आयोजित करने को लेकर प्रतिबद्ध दिख रही है। 

आइपीएल के 14वें सीजन का आयोजन कब से किया जाएगा इसके बारे में सभी जानना चाहते हैं और इनसाइड स्पोर्ट के एक रिपोर्ट के मुताबकि आइपीएल 2021 का आयोजन 11 अप्रैल से किया जा सकता है। हालांकि इसके बारे में फाइनल फैसला आइपीएल गवर्निंग काउंसिल की करेगी। बीसीसीआइ के एक अधिकारी के मुताबिक भारत व इंग्लैंड के बीच क्रिकेट सीरीज मार्च में खत्म हो जाएगी और इसके बाद आइपीएल के 14वें सीजन का आयोजन किया जाएगा। इस बीच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को एक ब्रेक भी मिल जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 5 या 6 जून को खेला जाएगा। 


feature-top