11 माह बाद शर्तों के साथ खुली भारत-नेपाल सीमा, आवागमन शुरू

feature-top

बीते 22 मार्च माह से सील भारत- नेपाल सीमा रविवार को कुछ शर्ताें के साथ खोल दी गई है। नेपाल के गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद रविवार को नवलपरासी जिले के महेशपुर, त्रिवेणी सहित 20 अन्‍य बार्डरों पर शर्तों के साथ पैदल आवागमन की अनुमति दी गई है। इसके पूर्व भी नेपाल सरकार द्वारा 10 बार्डर खोले गए थे। अब तक भारत से लगे नेपाल के 30 नाकों पर आवागमन की अनुमति मिल चुकी है।


feature-top