इन 10 राज्यों में आज से खुलेंगे स्कूल, इन शर्तों के साथ छात्रों की एंट्री

feature-top

देश में कोरोना टीकाकरण के साथ अब स्‍कूल दोबारा खुलने की तैयारी में हैं। पंजाब, हरियाणा, गुजरात सहित 10 राज्यों में 1 फरवरी यानी सोमवार से विभिन्न कक्षाओं को संचालित करने का निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया गया है। ज्‍यादातर राज्‍य 10वीं और 12वीं के लिए स्‍कूल खोल रहे हैं ताकि आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों की तैयारी पूरी हो सके। कोरोना संक्रमण संबंधी सावधानियों के साथ ही क्लासेज लगेंगी और शिक्षकों और बच्‍चों को नियमों का सख्‍ती से पालन करना होगा। छात्र-छात्राएं केवल अभिभावकों की स्‍वीकृति पत्र के साथ ही स्‍कूल में प्रवेश पा सकेंगे। बता दें कि राज्य सरकार की ओर से जहां स्कूल खोलने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है, वहीं स्कूल प्रशासन भी पूरी सावधानी व सतर्कता से बच्चों को स्कूल आने के लिए निर्देशित किए है।

मास्क लगाना जरूरी, शारीरिक दूरी का भी करना होगा फॉलो

राज्य सरकार और स्कूली शिक्षा विभाग ने कहा कि 10 महीने तक स्कूल और कॉलेज बंद होने के बाद अब उन्हें परीक्षाओं और प्रैक्टिकल की तैयारियों के लिए खोला जा रहा है, इसलिए स्कूलों और कॉलेजों को दोबारा खोलने संबंधी पूरी व्यवस्था करना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को स्कूलों व कॉलेजों में जाकर कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि हर क्लास में शारीरिक दूरी का पालन किया जाए। सैनिटाइजर की उपलब्धता हो। मास्क लगाना जरूरी हो।

गुजरात में 9वीं और 11वीं कक्षा आज से 

हरियाणा में 6वीं से 8वीं तक के स्कूल खुलेंगे 

महाराष्ट्र में 5वीं से 8वीं तक के स्‍कूल खोलने की इजाज

पंजाब में सभी कक्षाएं खुलेगी

आंध्र प्रदेश में कक्षा 1 से 5 तक स्कूल खोलने की मंजूरी

तेलंगाना में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुलेंगे 

मेघालय में हायर एजुकेशन की कक्षाएं चलेगी 

जम्मू-कश्मीर में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं चलेगी 

कर्नाटक में भी खुलेंगे स्कूल 

हिमाचल में 8वी से 12वीं की कक्षाएं चलाने की मंजूरी 


feature-top