इस राज्य में 94 पक्षी मिले मृत, अब तक 20,017 पक्षियों की बर्ड फ्लू से मौत

feature-top

 महाराष्ट्र में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के संक्रमण के बीच 94 पक्षी मृत पाये गए हैं। राज्य में 8 जनवरी से पक्षियों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ था। यहां अब तक 20,017 पक्षियों की बर्ड फ्लू के कारण मौत हो चुकी है। हालांकि बीते आठ दिन के आंकड़े देखे जाये तो पक्षियों की मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई है। 

  एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को यहां 94 पक्षियों की मौत हुई थी। इन पक्षियों के नमूने जांच के लिए भेजे दिए गए हैं। पक्षियों के नमूनों को जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज, भोपाल और रोग जांच अनुभाग, पुणे भेजे गए थे। मृत पाये गए पक्षियों में 63 पॉल्ट्री पक्षी, 25 कौवे, तोते और अन्‍य पक्षी शामिल थे। ठाणे, महापे और घनसोली से मरे हुए पॉल्ट्री पक्षियों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए थे उनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है।


feature-top