- Home
- टॉप न्यूज़
- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कोरोना संकट काल के दस माह में 15 प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कर रिकार्ड बनाया
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कोरोना संकट काल के दस माह में 15 प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन कर रिकार्ड बनाया
आयोग ने इस अवधि में विभिन्न विभागों के 2480 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया
कोरोना काल की दस माह की अवधि में 93 बार आयोग ने आयोजित की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकें
938 अधिकारियों की पदोन्नति की अनुशंसाएं कीं
रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने एक मिसाल कायम की है, जिसने कोरोना संक्रमण काल की मात्र दस माह की अवधि में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रतिभागियों के लिए लगातार परीक्षाओं का आयोजन कर चयन की प्रक्रिया पूर्ण करता रहा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने बीते दस माह में राज्य सेवा परीक्षा के साथ-साथ कुल 15 प्रतियोगी परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। इन परीक्षाओं के माध्यम से विभिन्न विभागों में रिक्त 2480 पदों की पूर्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन आयोग ने किया है। इसके साथ ही लोक सेवा आयोग ने बीते दस माह में 93 बार विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकें आहूत कर 938 अधिकारियों की पदोन्नति की अनुशंसा की।
गौरतलब है कि राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) की एक परीक्षा के आयोजन एवं चयन प्रक्रिया को पूरा करने में औसतन 2 से 3 साल का समय लगा करता था, वहीं इस बार मात्र 10 महीने के भीतर 15 प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं और 93 बार विभागीय पदोन्नति समिति की बैठकों का आयोजन अपने आप में एक रिकार्ड है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए अन्य राज्यों की तुलना में इतने कम समय में इतनी ज्यादा परीक्षा आयोजित कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आयोग द्वारा विज्ञापित किए गए 2480 पदों पर अभ्यर्थियों को चयन कर जून 2021 तक अनुशंसा पत्र प्रेषित किए जाने का लक्ष्य था, जो पूर्णता की ओर है।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2019 की 1384 पदों की 5 से 8 नवम्बर 2020 को लिखित परीक्षा ली गई, जिसका परिणाम 19 जनवरी 2021 को घोषित किया जा चुका है। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार 9 फरवरी 2021 से लिया जा रहा है। इसी तरह व्यवहार न्यायाधीश के 39 पदों के लिए 21 सितम्बर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा परिणाम 13 अक्टूबर 2020 को घोषित करते हुए 7 नवम्बर 2020 को चयन सूची जारी की गई। व्यवहार न्यायाधीश की लिखित परीक्षा का परिणाम एक माह के भीतर ही जारी किया गया और 20 दिवस के भीतर चयन सूची जारी कर अनुशंसा पत्र विभाग को चयनित अधिकारियों की नियुक्ति के लिए भेजा गया।
आयोग द्वारा ग्रंथपाल के 56 पदों के लिए 26 नवम्बर 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसका परिणाम 17 मार्च 2020 को जारी किया गया तथा 12 सितम्बर 2020 को चयन सूची जारी की गई। इसी प्रकार क्रीड़ा अधिकारी के 61 पदों के लिए 26 नवम्बर 2019 को लिखित परीक्षा ली गई तथा 17 मार्च 2020 को परीक्षा परिणाम जारी करते हुए 18 सितम्बर 2020 को चयन सूची जारी किया गया। राज्य सेवा परीक्षा 2019 के अंतर्गत विभिन्न विभागों में 242 पदों के लिए 9 फरवरी 2020 को प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर 12 जून 2020 को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया तथा मुख्य परीक्षा के लिए 15 मार्च से 18 मार्च 2021 तक की तिथि निर्धारित की गई है।
छत्तीसगढ़ पीएससी द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 के अंतर्गत 89 पदों के लिए 15 जनवरी 2021 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इस संबंध में दावा आपत्ति लेने की कार्यवाही की जा रही है। व्यवहार न्यायाधीश (प्रदेश स्तर) परीक्षा 2020 के अंतर्गत 32 पदों के लिए 10 नवम्बर 2020 को परीक्षा का आयोजन कर 22 दिसम्बर 2020 को परिणाम घोषित किया गया। इसी प्रकार सहायक भू-जल विद्/सहायक भू-विद् के 5 पद, सहायक भू-भौतिक-विद् और सहायक भू-रासायन विद् के 1-1 पदों के लिए 23 नवम्बर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया तथा इस परीक्षा का परिणाम 14 जनवरी 2021 को घोषित किया गया। इन पदों के लिए साक्षात्कार 4 फरवरी 2021 को निर्धारित किया गया है। पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के 162 पदों के लिए 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2020 तक साक्षात्कार लिया गया तथा चयन सूची 30 दिसम्बर 2020 को जारी किया गया।
बीमा चिकित्सा अधिकारी के 52 पदों के लिए 28 नवम्बर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया तथा 14 जनवरी 2021 को परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, इन पदों के लिए साक्षात्कार 2 फरवरी से 4 फरवरी तक किया जा रहा है। सहायक संचालक कृषि के 25 पदों के लिए 14 दिसम्बर 2020 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया तथा 20 जनवरी 2021 को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। छत्तीसगढ़ वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के अंतर्गत 178 पदों के लिए जारी विज्ञापन में शैक्षणिक अर्हता में संशोधन के कारण शुद्धि पत्र जारी किया जाना प्रस्तावित है। सहायक संचालक जनसंपर्क अंग्रेजी माध्यम के 5 पदों के लिए 23 नवम्बर 2020 को लिखित परीक्षा ली गई तथा 4 जनवरी 2021 को परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए 22 जनवरी 2021 को चयन सूची जारी की गई। राज्य सेवा परीक्षा 2020 के अंतर्गत 143 पदों के लिए 14 फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई। कुल सचिव, उप कुल सचिव, सहायक कुल सचिव के 12 पदों के लिए आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS