किन्‍नर करेंगे अब क्राइम कंट्रोल, हर जिले में एक दारोगा व चार किन्नर सिपाहियों की होगी तैनाती

feature-top

पटना : बिहार में किन्‍नर समुदाय के लिए यह बड़ी खबर है। बिहार सरकार ने पटना हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया है कि उसने राज्य में किन्नरों की आबादी के आधार पर पुलिस बहाली में उनका आरक्षण कोटा निर्धारित कर दिया है। इसके अनुसार, अब हर जिले में कम से कम एक किन्नर दारोगा तथा चार सिपाहियों की बहाली तय हो गई है। ऐसे में वह दिन दूर नहीं, जब बड़े-बड़े अपराधी इन वर्दीधारी किन्‍नरों के आगे त्राहिमाम करते नजर आएंगे।


feature-top