- Home
- टॉप न्यूज़
- रेल बजट में बिलासपुर जोन को मिले 5030.56 करोड़
रेल बजट में बिलासपुर जोन को मिले 5030.56 करोड़
बिलासपुर : 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बजट 2021 में बिलासपुर रेलवे जोन को 5030.56 करोड़ रुपए मिले हैं। जोन में नई रेल लाइन, रेल लाइन दोहरीकरण, कम्प्यूटरीकरण, रोड सुरक्षा, ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, ब्रिज निर्माण समेत कई बड़े कार्यों के लिए जोन को राशि मिली है। जिसमें नई रेल लाइन के लिए 2177.20 करोड़ रुपए, आमान या गेज परिवर्तन के लिए 285.50 करोड़ रुपए, रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 1250.25 करोड़ रुपए ,कम्प्यूटरीकरण के लिए 2.04 करोड़, रोड संरक्षा कार्य में लेबर क्रासिंग के लिए 15 .01 करोड़ रुपए, रोड संरक्षा कार्य ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज निर्माण के लिए 368.39 करोड़ रुपए, ट्रैक नवीनीकरण के लिए 570 करोड़ रुपए समेत कई कार्यों के लिए राशि मिली है।
00 नई रेल लाइन निर्माण के लिए 2177.20 करोड रुपए की स्वीकृति-
बजट में जोन में नई रेल लाइन र्माण के चालू कार्यों के लिए 2177.20 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है, जिसमें दल्ली राजहरा-जगदलपुर के बीच 235 किलो मीटर रेल लाइन, वड़सा-गढ़चिरौली के बीच 49.5 किलो मीटर रेल लाइन, रायगढ़- भूपदेवपुर के बीच 63 किलो मीटर रेल लाइन,गेवरारोड- पेण्ड्रारोड के बीच 121.70 किलो मीटर रेल लाइन, बरवाडीह-चिरमिरी के बीच 182 किलो मीटर रेल लाइन,रायपुर-झारसुगुड़ा के बीच 310 किलो मीटर रेल लाइन, डोंगरगढ़-खड़ीगढ़-कवारडीह-बिलासपनुर 270 किलो मीटर के रेल लाइन, धर्मजयगढ़-कोरबा के बीच 63 किलो मीटर रेल लाइन और चिरमिरी-नागपुर हाल्ट के बीच 11 किलोमीटर रेल लाइन निर्माण कार्योंं के लिए राशि मिली है।
00 4 रेल लाइनों में आमान परिवर्तन के लिए 285.50 करोड़ रुपए-
बजट में जोन की रेल लाइनों के आमान परिवर्तन के लिए 285.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसमे जबलपुर-कटंगी,बालाघाट-कटंगी सहित 285 किलो मीटर रेल लाइन, छिंदवाड़ा-नागपुर के बीच 149.522 किलो मीटर रेल लाइन, छिदवाड़ा मांडला फोर्ट के बीच 182.25 किलो मीटर रेल लाइन और नागभिर-नागपुर के बीच 106.15 किलो मीटर रेल लाइन राशि खर्च होगी।
00 रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 1250.25 करोड़ रुपए
बजट में जोन के 13 अलग-अलग स्थानों पर चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 1250.25 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है, जिसमें बिलासपुर-उरकुरा के बीच 110 किलो मीटर रेल लाइन, सलकारोड-खोंगसरा के बीच 26 किलो मीटर रेल लाइन,खोडरी-अनूपपुर-बिलासपुर में फ्लाईओवर 61.6 किलो मीटर रेल लाइन, रायपुर-टिटलागढ़203 किलो मीटर, मंदिर हसौद-नयारायपुर नई लाइन 20 किलो मीटर, रायपुर (केन्द्री )-धमतरी व अभनपुर राजिम शाखा लाइन , चांपा झारसुगुड़ा के बीच 165 किलो मीटर की तीसरी रेल लाइन,दुर्ग-राजनांदगांव के बीच तीसरी रेल लाइन,राजनांदगांव-नागपुर के बीच 228 किलो मीटर तीसरी रेल लाइन, झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच 206 किलोमीटर चौथी रेल लाइन, पेण्ड्रा रोड-अनूपपुर के बीच 50.10 किलो मीटर तीसरी रेल लाइन, अनूपपुर-कटनी के बीच 165.52 किलो मीटर तीसरी रेल लाइन, गेवरारोड-पेण्ड्रारोड़ के बीच 122 किलो मीटर रेल लाइन, झारसुगुड़ा- बिलासपुर के बीच 10 किलो मीटर फ्लाई ओवर व बाईपास रेल लाइन और बोरीदंड-अंबिकापुर के बीच 118.81 किलो मीटर रेल लाइन शामिल हैं।
00 368.39 करोड़ की लागत से 99 स्थानों पर बनेंगे पुल-
बजट में जोन के 99 स्थानों पर रेलवे क्रासिंग के स्थान पर अंडर ब्रिज ओर ओवर ब्रिज बनाने के लिए 368.39 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसमें बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडल के अलग-अलग स्थानों पर ब्रिज बनाए जाएंगे।
इसके आलावा कम्प्यूटरीकरण के लिए 2.04 करोड़ रुपए, रोड संरक्षा कार्य में लेवर क्रासिंग के लिए 15.01 करोड़ रुपए, यातायात सुविधा, यार्ड रिमॉडलिंग के लिए 54.3 करोड़ रुपए, ट्रैक नवीनीकरण के लिए 570 करोड़ रुपए, पुल , टनल व सडक संबंध कार्यों के लिए 12 करोड़ रुपए, संकेत व दूर संचार कार्यों के लिए 45.47 करोड़ रुपए, विद्युत संबंधी कार्यों के लिए 34.10 करोड़ रुपए, वर्कशॉप के साथ प्रोडक्शन यूनिट के लिए 53 करोड़ रुपए, कर्मचारी कल्याण के लिए 16.46 करोड़ रुपए, यात्री सुविधा के लिए 118.35 करोड़ रुपए, अन्य विशिष्ठ कार्यो के लिए 23.75 करोड़ रुपए तथा मान संसाधन विकास के लिए 3 करोड़ रुपए मिले है।
जो राशि मिली है उसमें आंकलन किया जा रहा है। इसमें पुराने व नए दोनों कार्य शामिल हैं। जिस मद में जितनी राशि होगी उसे खर्च किया जाएगा।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS