पाकिस्तान गए कश्मीर के करीब सौ युवा गायब, आतंकी बनने की आशंका

feature-top

  पिछले तीन वर्ष में वीजा लेकर पाकिस्तान गए कश्मीर के करीब 100 का कोई भी अता पता नहीं है। इससे सुरक्षा एजेंसियां के लिए चिंता बढ़ गई है। उन्हें आशंका है कि कहीं ये युवा आतंकी संगठनों के चंगुल में फंसकर स्लीपर सेल के तौर पर काम तो नहीं कर रहे हैं। इनमें कुछ युवकों के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के सुराग मिले हैं।

सुरक्षा एजेंसियों ने अमृतसर में बाघा सीमा और नई दिल्ली हवाई अड्डे से भी अन्य संबंधित अधिकारियों से ऐसे युवाओं की जानकारी जुटाई है। 100 युवाओं में कुछ लौटे जरूर हैं, लेकिन गायब हैं। उनकी किसी को जानकारी नहीं है। यह आशंका उस समय पुख्ता हुई जब गत वर्ष अप्रैैल में पांच आतंकियों को कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। उनमें से एक स्थानीय युवा साल 2018 में पाकिस्तान गया था, लेकिन नहीं लौटा था। एक अप्रैल के बाद दक्षिण कश्मीर के शोपियां, कुलगाम और अनतंनाग जिलों के युवा घुसपैठ करने वाले आतंकियों के दलों में शामिल मिले।


feature-top