- Home
- टॉप न्यूज़
- कैट टीम ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप को आयकर व GST में सुझाव हेतु सौपा ज्ञापन, रायपुर हवाई अड्डे को अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग
कैट टीम ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप को आयकर व GST में सुझाव हेतु सौपा ज्ञापन, रायपुर हवाई अड्डे को अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग
रायपुर : कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेंद्र दोषी, कार्यकारी महामंत्री परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर का एक प्रतिनिधी मंड़ल जितेन्द्र दोशी ने नेतृत्व केन्द्रीय मंत्री हरदीप एस. पुरी को अम्बिकापुर में वायु सेवा प्रांरभ करने एवं रायपुर हवाई अड्डे को अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा । साथ ही आयकर एवं जी.एस.टी. में सुझाव हेतु ज्ञापन सौंपा।
कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश महामंत्री दोशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री को आयकर एवं जीएसटी हेतु कैट सी.जी. चैप्टर ने अपने सुझाव दिये जो निम्नानुसार हैः-
इनपुट क्रेडिट का 105 प्रतिशत सम्बधिंत प्रावधान।
नियम 21 जीएसटी पंजीकरण का निलंबन/निरस्तीकरण ।
ई-वे बिल की वैधता अवधि में 50 प्रतिशत की कटौती।
ई-इनवॉइसिंग के प्रावधान 1 जनवरी 2021 से रु. 100 करोड़ तक के टर्नओवर वाले व्यापारियांे पर लागु नहीं करने बाबत ।
छुटे हुए इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने हेतु अवसर प्रदान करने बाबत्।
विभाग द्वारा नोटिस जारी करने बाबत् ।
जीएसटी वार्षिक विवरण के सम्बंध में सुझाव।
अप्रैल 2020 जीएसटी प्रणाली में होने वाले परिवर्तनों के बाबत्।
ऽ ब्याज, पेनाल्टी एवं विलंब शुल्क से छुट प्रदान करने हेतु।
माल के परिवहन एवं ई-वे बिल सम्बंधित समस्याएं।
जीएसटी का रजिस्टेªशन संरेडर करने बाबत्।
स्पाॅट आॅडिट संबधित प्रावधान।
रिटर्न सम्बंधित अन्य समस्याएॅं।
जीएसटी के प्रावधानों में सुधार हेतु अन्य सुझाव ।
व्यवसाय को राहत देने एवं म्ंेम व िक्वपदह हेतु सुझाव।
जीएसटी की दर में कमी करने हेतु सुझाव।
एक व्यवसाय एक कर ।
ज्ञापन सौंपने के दौरान टीम कैट से जितेन्द्र दोशी के साथ अजय अग्रवाल, निलेश मुंदड़ा, कान्ति पटेल एवं जंयत मोहता उपस्थित रहे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS