चेम्बर ऑफ कॉमर्स की अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

feature-top

रायपुर : छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली के निर्देशानुसार निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा, बालकृष्ण दानी, के.सी. माहेश्वरी एवं चेम्बर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम.रावते की उपस्थिति में चेम्बर चुनाव-2021 के अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन आज 08 फरवरी सोमवार को प्रातः 11 बजे चेम्बर कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में किया गया। निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए आगे बताया कि मतदाता सूची में त्रुटि सुधार का समय समाप्त होने के पश्चात अंतिम मतदाता सूची के अंतर्गत इस चुनाव में 16215 सदस्यों को मत देने की पात्रता रहेगी।

उन्होंने आगे बताया कि संपूर्ण मतदाता सूची एवं सदस्यता सूची का मूल्य 1500.00 रूपये (प्रति सेट) तथा जिलेवार मतदाता सूची का मूल्य 300.00 रूपये प्रत्येक जिला का प्रति कापी शुल्क निर्धारित किया गया है। मतदाता /सदस्यता सूची का शुल्क जमा कर चेम्बर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

चेम्बर चुनाव 11 मार्च प्रथम चरण के अंतर्गत मनेन्द्रगढ़ मतदान केन्द्र में कोरिया जिला, सरगुजा जिला, सूरजपुर जिला, बलरामपुर जिला के मतदाता मतदान करेंगे। जिसकी व्यवस्था के संबंध में स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा करने एवं दिशा-निर्देश देने हेतु रायपुर से निर्वाचन अधिकारी रमेश गांधी, मनमोहन अग्रवाल,अनिल जैन (कुचेरिया) मनेन्द्रगढ़ प्रवास पर हैं।


feature-top