पिछले 24 घंटों में आए 10,000 से कम मामले, 78 लोगों की मौत

feature-top

 अब यह कहना सही होगा कि भारत ने कोरोना महामारी पर काफी हद तक काबू पा लिया है। देखा जाए तो देशभर में बीमारी को लेकर अधिक पैनिक नजर नहीं आता और इलाज में भी सुधार हुआ है। देश में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार को महज 9,110 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घटों के दौरान 78 लोगों को इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अब देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है ओर कोरोना के सक्रिय मामले लगातार कम हो रहे हैं। 

भारत में मंगलवार सुबह जो जानकारी दी गई, उसके मुताबिक, 1,43,625 कोरोना वायरस के सक्रिय मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 14,016 लोगों को छुट्टी दे दी गई। बता दें कि भारत में कोरोना महामारी से बेहद नुकसान हुआ। हालांकि, दुनिया के कई देशों में इस बीमारी से अभी भी क्षति पहुंच रही है। भारत में हालात सुधर रहे हैं। अब तक देश में इस बीमारी के 1,08,47,304 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, 1,05,48,521 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। 


feature-top