देश में 63 लाख से ज्यादा लोगों को दी गई कोरोना की वैक्सीन, जानें- कब से शुरू होगा दूसरे डोज का टीकाकरण

feature-top

 देश में टीकाकरण के बीच कोरोना के नए मामलों में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में अब तक कुल 63,10,194 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है। दूसरा डोज 13 फरवरी से देना शुरू किया जाएगा। वहीं, कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या घटकर 1,50,000 से भी कम हो गई है।

उन्होंने कहा कि हमने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि सभी फ्रंट लाइन वर्करों को कम से कम 1 मार्च तक टीकाकरण के लिए निर्धारित किया जाना चाहिए। हमने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी है कि सभी फ्रंट लाइन कर्मचारियों को 6 मार्च तक राउंड अप करने का अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से देशभर में शुरू किए कोरोना टीकाकरण के अनुभव को लेकर 97 फीसद लोग इससे पूरी तरह संतुष्ट हैं।


feature-top