- Home
- टॉप न्यूज़
- सीएम अरपा महोत्सव में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को देंगे 20.63 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
सीएम अरपा महोत्सव में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को देंगे 20.63 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात
रायपुर : मुख्यमंत्री 10 फरवरी को अरपा महोत्सव के समापन समारोह में गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के पेण्ड्रा में 20 करोड़ 63 लाख रूपए के विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे पुलिस ग्राउण्ड रायपुुुुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे पेण्ड्रा पहुंचेंगे और वहां मल्टीपरपज स्कूल मैदान में दोपहर 12.55 बजे से आयोजित अरपा महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.25 बजे रायपुर लौट आएंगे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल पेण्ड्रा में आयोजित आमसभा में लगभग 2 करोड़ 48 लाख भदौरा से धनगवां मार्ग के डामरीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे जिन नए स्वीकृत कार्यो का शिलान्यास करेंगे, उनमेें विधानसभा क्षेत्र मरवाही में 4 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत वाली डोंगरिया, सपनी पेण्ड्रा रोड 10 किलोमीटर का शिलान्यास करेंगे। इसी प्रकार बसंतपुर आमाडांड रोड से जमुड़ीखुर्द बकुलीपारा व्हाया बगेसरपारा मुरमुर रोड 10 किलोमीटर लागत 4 करोड़ 78 लाख रूपए, एसएच-22 पेण्ड्रा से बारीउमरांव व्हाया झाबर 8 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 96 लाख रूपए, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय कुम्हारी एवं कोड़गार के लिए 13 लाख 81 हजार रूपए के कार्य शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कोटा में धनगांव से बरपारा सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़ 67 लाख रूपए, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल भर्रापारा पेण्ड्रा के लिए 59 लाख रूपए, पशु प्रजनन क्षेत्र पकरिया में सीसी रोड 20 लाख रूपए, पाईप लाइन पानी टंकी और पंप हाउस के लिए 11 लाख 54 हजार रूपए, पकरिया में ही बासिनपाट के स्टाप डेम में रिटेनिंग वाल के उन्नयन के लिए 9 लाख 74 हजार रूपए, चारादाना शेड निर्माण के लिए 9 लाख रूपए, कस्तूरबा गांधी विद्यालय गौरेला के उन्नयन के लिए 8 लाख 14 हजार के कार्य शामिल है।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS