राजस्व मंत्री जयसिंह ने अरपा महोत्सव का किया शुभारंभ

feature-top

रायपुर :राजस्व एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर शासकीय मल्टीपरपज स्कूल मैदान पेंड्रा में अरपा महोत्सव का शुभारंभ किया। राजस्व मंत्री ने कहा कि गौरेला पेंड्रा मरवाही नवगठित जिला है और इस जिले से अरपा नदी का उद्गम है। उन्होंने कहा कि जिला गठन के समय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरपा महोत्सव के आयोजन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि नए जिले के गठन के बाद पहली बार जिले में अरपा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

       अरपा महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर जिले में विविध आयोजन किए गए हैं। इसी क्रम में 7 फरवरी को केवची से गगनई तक आयोजित होने वाले अरपा सायकल राईडिंग में कलेक्टर एसपी सहित प्रदेश के विभिन्न राज्यों से आए हुए साइकिलिस्ट प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रभारी मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि जब पहले साल अरपा महोत्सव को लेकर इतना अच्छा माहौल है इतने अच्छे ढंग से अरपा महोत्सव मनाया जा रहा है। आने वाले वर्षो में और व्यवस्थित और भव्य आयोजन किया जाएगा। जिला गठन के बाद से जिले का नाम प्रदेश और देश में एक मिसाल की तरह साबित हो इसके लिए सभी जिले वासियों को मिलकर प्रयास करना होगा। शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित विधायक डॉ. के.के. ध्रुव ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जिला गठन के लिए, विकास की एक नई दिशा देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।  


feature-top