भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम तेंदुलकर-कुक सीरीज रखा जाए, BCCI और ECB को इंग्लिश खिलाड़ी ने दी सलाह

feature-top

 ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद पूरी दुनिया का ध्यान भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज पर लगी है। इस टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में मेजबान टीम इंडिया को 227 रन से हार भी मिल चुकी है। अब भारत व इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआइ और ईसीबी को एक बेहतरीन सलाह दी है। उन्होंने कहना है कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम तेंदुलकर-कुक ट्रॉफी रख देना चाहिए। 

अपने एक ट्वीट के जरिए पनेसर ने ये बात सामने रखी और कहा कि, सचिन तेंदुलकर और एलिएस्टर कुक ने टेस्ट में अपने-अपने देशों के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं इस वजह से इनके नाम पर इस टेस्ट सीरीज का नाम रखना चाहिए। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को तेंदुलकर-कुक ट्रॉफी कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ खूब खेला है और हम सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के बड़े लिजेंड के तौर पर जानते हैं। हमारे पास उनके नाम पर एक भी सीरीज नहीं है। 


feature-top