किताबों की पाठ्यक्रम में बदल: छत्तीसगढ़ के पढ़ेंगे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जीवनी

feature-top

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बच्चे अब पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के बारे में पढ़ेंगे। आगामी सत्र से कक्षा सातवीं के छात्र हिन्दी विषय में राजीव गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में पढ़ाई करेंगे। इसी तरह से राज्य शैक्षणिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) पाठ्यक्रम में अनेकों नए बदलाव करने जा रहा है। जैसे सरकार बदलती है वैसे ही व्यवस्था के साथ सभी क्षेत्रों में बदलाव देखऩे को मिलता है। छत्तीसगढ़ में सरकार में बदलाव के दो साल बाद अब प्रदेश में किताबों की पाठ्यक्रम में भी बदल हो रहा है। इस कड़ी में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी को कक्षा सातवीं के पाठ्यक्रम में स्थान दिया गया है। कक्षा के बच्चे हिन्दी विषय के के पाठ्यक्रम में राजीव गांधी व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में पढ़ेंगे। उनके द्वारा टैक्नोलॉजी के क्षेत्र में दिए गए योगदान को पढ़ाया जाएगा।

यही नहीं एससीईआरटी ने इस बार पुस्तकों में कई अहम बदलाव किए हैं। यातायात के नियमों को जोडऩे से लेकर आउटलरिंग और नए नक्शों को भी किताब में जगह दी गई। वहीं 6वीं से लेकर 8वीं तक के विज्ञान और गणित के हिंदी माध्यम के किताब में ट्रामॉलॉजी के शब्द इंग्लिश में भी डाले जायेंगे। एससीआरटी के संयुक्त संचालक डॉ योगेश शिवहरे ने कहा कि पाठ्यक्रम में बदलाव में सबसे अहम बदलावों में से एक यह है कि अब में ट्रामॉलॉजी के शब्द इंग्लिश में भी होंगे। हिंदी मीडियम के बच्चे जब आगे की कक्षाओं में जाते हैं, तब उन्हें हिंदी और इंग्लिश के शब्दों में कंफ्यूजन होती है। इसे देखते हुए ये बदलाव किए गए हैं।


feature-top