- Home
- टॉप न्यूज़
- पुणे-हावड़ा-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन की सुविधा, जानें समय सारणी
पुणे-हावड़ा-पुणे के मध्य स्पेशल ट्रेन की सुविधा, जानें समय सारणी
रायपुर : यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 02279/02280 पुणे-हावड़ा-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 02279 पुणे-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पुणे से 14 फरवरी से एवं गाडी संख्या 02280 हावड़ा-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 16 फरवरी से चलेगी । यह गाड़ी आगामी आदेशानुसार चलती रहेगी । इस गाड़ी का ठहराव दौड़, बेलापुर, कोपरगाँव, जलगाँव, मल्कापुर, शेगांव , भंडारारोड, तुमसर रोड, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा , ब्रजराजनगर, चक्रधरपुर सहित अनेक स्टेशनो में दिया जा रहा है ।
इस गाडी में 02 एसएलआर, 03 सामान्य, 06 एसी थ्री टीयर, 02 एसी टू , 10 शयनयान, 01 पेंट्रीकार सहित 24 कोचों के साथ चलाई जायेगी ।
विस्तृत समय-सारिणी इस प्रकार है-
02279 पुणे-हावड़ा स्पेशल ट्रेन स्टेशन पुणे से 18.35 बजे रवाना होकर 14.00 बजे दुर्ग आगमन कर 14.05 बजे प्रस्थान करेगी
रायपुर स्टेशन14.40 बजे आगमन कर 14.45 बजे रवाना होगी अगले दिन 03.55 बजे हावड़ा पहुचेगी।
02280 हावड़ा-पुणे स्पेशल ट्रेन हावडा से 21.50 बजे रवाना होकर रायपुर 10.50 बजे पहुँचकर 10.55 बजे रवाना होगी। दुर्ग स्टेशन 11.40 बजे पहुँचकर 11.45 बजे रवाना होगी अगले दिन पुणे 07.05 बजे पहुचेगी।
इस ट्रेन की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार हैं।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS