खाद्य विभाग, नगर पंचायत के अधिकारियों का पखांजूर में होटलों का आकस्मिक निरीक्षण, आवश्यक वस्तुओं के दूरूपयोग के तहत की गई कार्रवाई

feature-top

उत्तर बस्तर कांकेर : खाद्य विभाग, नापतौल, खाद्य सुरक्षा और नगर पंचायत पखांजूर के अधिकारियों की टीम द्वारा आज पखांजूर के होटलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा होटलों में आवश्यक वस्तुओं का दुरूपयोग पाये जाने पर घरेलू सिलेंडर, भट्ठा, चूल्हा, रेगूलेटर, पाईप, नीला केरोसीन, तराजू, नमकीन, कोल्ड्रिंक्स इत्यादि जप्त किया गया एवं 6200 रूपये अर्थदंड लगाया गया।

खाद्य अधिकारी टी.आर.ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में होटल, ढाबा इत्यादि का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज खाद्य विभाग, नापतौल, खाद्य सुरक्षा एवं नगर पंचायत पखांजूर के अधिकारियों की टीम द्वारा पखांजूर के तारकनाथ मिष्ठान्न, बजरंग स्वीट्स, हरिचंद बिरियानी सेंटर, राधा मिष्ठान्न भंडार, साहा स्वीट्स, रतन स्वीट्स, कन्हाई भोजनालय, साहा होटल, प्रशांत मिष्ठान्न इत्यादि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा घरेलू गैस सिलेंडर का दुरुपयोग पाया जाने पर सिलेंडर, रेगूलेटर, बर्नर, पाईप, नीला केरोसीन, तराजू, नमकीन सहित एक्सपायरी डेट के कोल्ड्रिंक्स जप्त किया गया तथा नगर पंचायत पखांजूर द्वारा 6200 रूपये अर्थदंड लगाया।


feature-top