- Home
- टॉप न्यूज़
- स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ
स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ
सूरजपुर : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल षिक्षा तथा सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज जिला चिकित्सालय के बहुप्रतिक्षित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का शुभारंभ किया। शुभारंभ के दौरान मंत्री डॉ. टेकाम ने कहा कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेटर प्लान्ट प्रारंभ होने से सूरजपुर जिले वासियों को इसका लाभ मिलेगा, जरूरत मंद लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा । उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव जिले के लिए बहुत बड़ी सौगात दी है इसका पूरा लाभ जिले एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि शासन एवं स्वास्थ्य मंत्री की मंषा है ऐसी सुविधा प्रदेष के सभी जिलांे को मिलेे इसके लिए प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों की मांग थी जो पूरा हो गया है अब यहां के स्थानीय लोगों को अम्बिकापुर सहित अन्य क्षेत्रों में जाने की आवष्यकता नहीं पड़ेगी। यहां स्थापित आक्सीजन जनरेटर प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 125 सिलेंडर ऑक्सीजन बनाने की है यह प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन ग्रहण करेगा उसे प्रतिदिन कोविड अस्पताल, एमसीएच, जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप के माध्यम सप्लाई कर सुविधाएं दी जाएंगी। इस आक्सीजन जनरेटर प्लांट की लागत लगभग 1 करोड़ 95 लाख रूपये है।
संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने भी जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन जनरेटर प्लान्ट प्रारंभ होने पर कहा कि यह हमारे जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है उन्होेंने कहा कि जिले के दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को अब दूर जाना नहीं पड़ेगा, अब सभी को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा राजकुमारी मराबी, उपाध्यक्ष नरेष राजवाड़े, जनप्रतिनिधि श्रीमति भगवती राजवाड़े, मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव, प्रतिनिधिगण, कलेक्टर रणबीर शर्मा, अपर कलेक्टर एस.एन. मोटवानी, डीएफओ बी.एस. भगत ,सीएमएचओ डॉ. आर. एस. सिंह, एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार नंदजी पंाडेय, डॉ. अनिता पैंकरा एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS