हाइवे जाम, रेल सेवा ठप, पेट्रोल-डीजल एवं गैस दर वृद्धि के प्रतिवाद में कांग्रेस के ओडिशा बंद का व्यापक असर

feature-top

 पेट्रोल-डीजल एवं गैस की कीमत में हो रही अहेतुक वृद्धि के प्रतिवाद में कांग्रेस पार्टी की तरफ से आज ओडिशा बंद पालन किया जा रहा है और इसका व्यापक असर राजधानी भुवनेश्वर के साथ पूरे प्रदेश में देखने को मिला है। सुबह 7 बजे ही कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता सड़क पर आ गए और जगह जगह चक्का जाम करने के साथ विभिन्न रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर रेल सेवा को ठप कर दिया। पहले से ही ऑटो एवं बस महासंघ का समर्थन मिलने से ऑटो एवं बस सेवाएं पूरी तरह से ठप रही। 

दुकान बाजार पूरी तरह से बंद रहे। वही ओडिशा सरकार का इस बंद को मौन समर्थन होने से पूरे प्रदेश में बंद का व्यापक असर देखा गया है। शिक्षा अनुष्ठानों को सरकार ने पहले ही बंद कर दिया था। जहां कहीं भी दुकानें खुली मिली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिकेटिंग करने बंद करा दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग को जगह-जगह अवरुद्ध कर दिए जाने से राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिली है। बंद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति ना घटे इसके लिए जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राजधानी भुवनेश्वर में 25 प्लाटून पुलिस बल तैनात की गई है।


feature-top