उत्तराखंड: 9 लोगों की सुरंग के अंदर डूबने से हुई मौत

feature-top

चमोली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि "डूबने की वजह से घुटन" उत्तराखंड के तपोवन में एनटीपीसी के जल विद्युत परियोजना स्थल सुरंग में नौ लोगों की मौत का कारण था। जीएस राणा ने कहा कि डॉक्टरों ने छह शरीर के फेफड़ों में कीचड़ और पानी पाया और ऐसा प्रतीत होता है कि 7 फरवरी की बाढ़ के दौरान उनके शरीर में पानी और पानी घुसने के बाद "आधे घंटे के भीतर उनकी मौत हो गई"।


feature-top