अब तक 90 लाख लोगों को दी गई वैक्‍सीन, गंभीर दुष्प्रभाव के मामले नहीं

feature-top

 

नई दिल्‍ली : देश में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 1,91,373 सत्रों के जरिए करीब 90 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक लाभार्थियों में 61,50,922 स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्‍हें पहली खुराक दी जा चुकी है। 2,76,377 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। वहीं अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले 25,71,931 कर्मचारियों को वैक्‍सीन की पहली खुराक दी गई है।

गंभीर दुष्प्रभाव के मामले नहीं

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार 16 फरवरी को शाम चार बजे तक जिन लोगों का टीकाकरण हुआ उनमें 22 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मंत्रालय का कहना है कि अब तक टीकाकरण के बाद गंभीर दुष्प्रभाव या इससे किसी की मौत के मामले सामने नहीं आए हैं। पहली खुराक दिए जाने के 28 दिन होने के बाद 13 फरवरी से लाभार्थियों को दूसरी खुराक दिए जाने की शुरुआत की गई थी। टीकाकरण अभियान के 32वें दिन (16 फरवरी) को कुल 7,001 सत्रों में टीकाकरण हुआ। इसमें कुल 2,76,943 लोगों को वैक्‍सीन दी गई।


feature-top