रेल रोको आंदोलन के चलते ये 4 मेट्रो स्टेशन हैं बंद

feature-top

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में किसान संगठनों का रेल रोको आंदोलन जारी है। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ रेल रोका आंदोलन शाम 4 बजे तक होगा। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस की सलाह पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने टीकरी बॉर्डर समेत 4 मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि एहतियातन इन चारों मेट्रो स्टेशन के गेट शाम 4 बजे तक बंद किए गए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली मेट्रो के कई और स्टेशन भी बंद कराए जा सकते हैं। बृहस्पतिवार सुबह दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि -'टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़ सिटी और ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशनों पर प्रवेश / निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं।'


feature-top