भारत बंद : रायपुर में दिखा मिला जुला असर, कई व्यापारियों ने बनाई दूरी

feature-top
रायपुर : आज के द्वारा जीएसटी में खामियों को लेकर भारत बंद का आवाहन किया गया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस बंद का अभी तक मिलाजुला असर देखने को मिला है। कई व्यापारियों इसके समर्थन में नही है। कैट का दावा है 8 करोड़ से अधिक व्यापारी इस बंद का समर्थन कर रहे हैं। रायपुर में बंद का असर देखने को नहीं मिला है। ट्रांसपोर्टर्स के समर्थन के एलान के बावजूद यहां ट्रक व अन्य वाहन चल रहे हैं, जबकि सुबह छह बजे से ही चक्का जाम है। राजधानी में बहुत से दुकानें खुली हुई हैं। सड़को में ऑटो और बसें चल रही। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत बंद का असर रायपुर में ज्यादा नहीं हुआ।
feature-top