पेट्रोल के बाद अब दूध की कीमत हुई 100/लीटर !

feature-top

हरियाणा के हिसार में एक खाप पंचायत ने डेयरी किसानों से 1 मार्च से सरकारी सहकारी समितियों को 100 से कम दूध बेचने का आग्रह किया है ताकि खेत कानूनों और ईंधन की कीमतों का विरोध किया जा सके। हालांकि, खाप पंचायत नेता फूल कुमार पेटवार ने कहा कि आम लोगों को ₹ 55 से 60 प्रति लीटर दूध मिलता रहेगा।


feature-top