अमित शाह का राहुल पर पलटवार, दो साल पहले बन चुका है मत्स्य विभाग, आप वैकेशन पर थे

feature-top

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं पुदुचेरी की जनता को पूछना चाहता हूं कि जिस पार्टी के नेता चार टर्म से लोकसभा में है, उसको ये भी मालूम नहीं है कि दो साल से देश में मत्स्य पालन विभाग शुरू हो चुका है। वो पार्टी पुदुचेरी का कल्याण कर सकती है? उन्होंने कहा कि 2019 में ही मत्स्य विभाग का गठन हो चुका है, लेकिन राहुल गांधी तब वैकेशन पर थे।


feature-top